Advertisement

पूर्व मंत्री नीलिमा कटियार द्वारा किया गया क्रिस्टल गार्डन का भव्य शुभारंभ

कानपुर नगर- रविवार को एलन गंज स्थित राधा कुट्टी स्थित क्रिस्टल गार्डन का भव्य शुभारंभ पूर्व मंत्री व कल्याणपुर विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार द्वारा किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायिका नीलिमा कटियार में क्रिस्टल गार्डन के मालिक एस के बाजपेई व उदित गर्ग को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में यह सबसे अच्छा व सस्ता पार्टी लॉन है जिसमें क्षेत्र वासियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी इस अवसर पर डायरेक्टर एसके बाजपेई व उदित गर्ग ने बताया कि उनके रिसोर्ट में विवाह समारोह जन्मदिन पार्टी सामाजिक समारोह कमर्शियल प्रदर्शनी कॉर्पोरेट कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम होली दिवाली की पार्टी आदि होने की पूर्ण व्यवस्था है तथा उनके यहां ए सी बैंक्वेट हाल पार्किंग एरिया मंडप एरिया पार्टी लॉन रहने के लिए एयर कंडीशन कमरे भोजन व्यवस्था के लिए अच्छा किचन आदि उपलब्ध है उन्होंने बताया कि उनके यहां हर वर्ग के लिए उचित रेट पर सुविधा उपलब्ध है उनके उद्घाटन समारोह में कानपुर की जानी-मानी समाजसेवी हस्तियों व राजनेता उपस्थित रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh