कानपुर। मन में काम करने का जज्बा हो तो आपका रास्ता कोई भी नहीं रोक सकता यह बात आज उस वक्त साबित हुई जब श्रुति_ गोरे ने शहर वासियों के लिए सरोजिनी मॉल के नाम से शोरूम खोल दिया। दिव्यांग बहनों का मनोबल बढ़ाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उनके शोरूम पहुंचे और फीता काटकर पूरे विधि विधान के साथ उद्घाटन किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी उनकी मदद के लिए हमेशा उपस्थिति रहेगी। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद राजकुमार भाटला श्रीमती सोनिया भाटला कृष्ण भाटला एवं निधि पांडे ने किया श्रुति गोरे ने बताया कि उनका यह सपना था कि वह अपना एक शोरूम खोलें आज उनका सपना पूरा हुआ है इसके बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है उन्होंने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर यहां आने वाले ग्राहकों को 2000 की खरीद पर एक साल फ्री दिया जाएगा यह स्कीम आगामी 31 दिसंबर तक जारी रहेगी शोरूम में बच्चों से लेकर लेडिस एवं मेंस वियर के विभिन्न प्रकार के कलेक्शन मौजूद हैं।


















