Advertisement

साइबर क्राइम से बचने के लिए अनवेरीफाइड सोर्स से कोई फाइल डाउनलोड न करें -अकित तिवारी

जी एन के इन्टर कॉलेज सिविल लाइंस कानपुर में आज साईबर क्राइम से बचने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली के इंस्पेक्टर अंकित तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आजकल क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। अनथराइजड ट्रेडिंग एप व वेबसाइट से बचें, बच्चों को मोबाइल फोन चलाते समय पैसे के लालच में अपना जीवन बर्बाद न करें, अगर आप कहीं पर फंस जाये तो 1930 डायल करके तुरंत सूचना दीजिए। मोबाइल फोन खो जाने पर तुरंत ब्लाक की कार्रवाई करनी चाहिए। कभी ओटीपी किसी को न बताएं। कोई एपीके की फाइल डाउनलोड न करें,अपनी व्यक्तिगत फोटो कभी शेयर न करें। अपनी शिकायत साइबर सेल में जरूर करें। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह अपने परिवार के साथ साथ अपने पड़ोसियों को भी जागरूक करिए। फोन नं 1930 पर काल कर सूचित करें। किसी भी अनचाहे का मोबाइल फोन भी नहीं उठाना चाहिए। थाना साईबर क्राइम के 7839876675,7839863374 पर काल करके सूचित करें। कोई भी पुलिस प्रशासन का अधिकारी बनकर डांटता है तो उसे नजर अंदाज कर दे। अनवेरीफाइड सोर्स से कोई फाइल डाउनलोड न करें। आप की सुरक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है लेकिन आप को भी जागरूक होने की जरूरत है।
इसमें प्रमुख रूप से पुलिस प्रशासन अघिकारी रवि कुमार,अवघेश कटियार,डा दिलीप कुमार मिश्रा, राजेन्द्र पाल, आलोक पाण्डेय,टिकल बाबू,आर सी मिश्रा, दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh