Advertisement

13 नवंबर से जीआईसी इंटर कॉलेज में होगा कानपुर पुस्तक मेले का आयोजन

विजन 2047 को समर्पित कानपुर पुस्तक मेले का आयोजन 13 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक चुन्नीगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में किया जाएगा। ज्ञान और संस्कृति के इस उत्सव की थीम “विकसित भारत” “विकसित प्रदेश” की होगी, पुस्तक मेले के निदेशक आकर्ष चंदेल ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान बताया कि कानपुर पुस्तक मेला के भव्य आयोजन में देश के विभिन्न नगरों से प्रतिष्ठित प्रकाशक, वितरक और साहित्य व सामाजिक संस्थाओं के 80 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे, जहां हजारों की तादाद में विविध श्रृंखला में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में साहित्य शैक्षणिक पुस्तक, बाल साहित्य पुस्तकों का संग्रह उपलब्ध रहेगा। पुस्तक मेले का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे,जहां सभी के लिए नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा भी होगी। जीआईसी के प्रधानाचार्य संजय कुमार यादव ने बताया कि यह केवल पुस्तक मेला ही नहीं ज्ञान और संस्कृति का उत्सव है, यहां हर प्रकार के पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए विविध प्रकाशनों की पुस्तक उपलब्ध रहेगी। रोजाना सुबह 11 से रात्रि 9 बजे तक इस मेले में खरीदी गई हर पुस्तक पर 10% की छूट भी उपलब्ध होगी। पत्रकार वार्ता में श्रीधर अग्निहोत्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh