हरिजन सहायक समिति द्वारा सुदर्शन धर्मशाला रायपुरवा में हवन पूजन किया गया। हवन पूजन के पश्चात विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इस विचार गोष्ठी में समिति के पदाधिकारी ने धर्मशाला निर्माण के लिए चंदा जुटाने की रणनीति तय की गई। इस अवसर पर बताया गया कि चार मंजिला भवन को समाज के दानदाताओं के सहयोग से ही पूर्ण कराया जाएगा। एमएलसी विधायक सलिल बिश्नोई के द्वारा 25 लाख रुपए की धनराशि दिए जाने की भी बात बताई गई। यह भी बताया गया कि समाज के सभी लोगों के सहयोग की अपील की गई। विचार गोष्ठी के बाद प्रसाद वितरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रकाश हजारिया, मुन्ना पहलवान के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















