कानपुर जिला जेल में सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने ठंड में कैदियों को गर्म ऊनी कपड़े किया वितरित
जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पाण्डेय ने की सेठ मुरारीलाल अग्रवाल के उत्कर्ष कार्यो की सराहना
कानपुर के जाने माने उद्योगपति वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को जिला कारागार कानपुर नगर में निरूद्ध बन्दियों को गर्म ऊनी कपड़े स्वेटर आदि सामग्री वितरित किया गया। वही जेल अधीक्षक डॉ बी०डी० पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जिला कारागार, कानपुर नगर में बन्दियों के लिये हो रही भीषण ठंड मे गर्म ऊनी कपड़ो का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उद्योगपति वरिष्ठ समाज सेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने जिला कारागार मे निरुद्ध कैदियों को ठंड से बचने का समान उपलब्ध कराए । जिन्हें आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमन्द महिला एवं पुरूष बन्दियों को वितरित किया गया। वही हर्ष नगर स्तिथ एमएलए निवास पर मकर संक्रांति के उपलक्ष पर कम्बल वितरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया आपको बता दें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा कि यह ठंड बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो रही है ऐसे में मौसम की नजाकत को देखते हुए गरीब,असहाय,महिलाओं, दिव्यांग और जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया है और हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर मुख्य रूप वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल,एवं कारागार के अधिकारीगण जेलर अनिल कुमार पाण्डेय व मनीष कुमार, डिप्टी जेलर अरूण कुमार सिंह, रंजीत यादव एवं प्रेमनारायण सरोज मौजूद रहे।


















