Advertisement

एलेन हाउस के बोर्ड परीक्षा परिणामो में चमके मेधावी

सीबीएसई के कक्षा 10 व कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम कल बोर्ड द्वारा घोषित किए गए जिसमें एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी के मेधावियों ने उत्तम प्रदर्शन किया। कक्षा 12 के ओवर आल टॉपर अरण्य घरगडे रहे जिन्होंन सर्वाधिक 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए विज्ञान वर्ग में टॉप किया दूसरे स्थान पर मानविकी ‘वर्ग की छात्रा अदिति राज रहीं जिन्होंने 93.4 % अंक अर्जित किये एवं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से वाणिज्य वर्ग की अनुषा गुप्ता एवं विज्ञान वर्ग के शशांक सेंगर ने 92.6 % अंक प्राप्त किए कक्षा 10 के परिणामों में कनक तिवारी एवं दिव्यांश त्रिपाठी 96.8 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे वहीं दिव्यांक नागर 96.2 % अंकों के साथ द्वितीय एवं हर्षिका कौशिक व प्रशस्त मिश्रा 94.8 % अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे विद्यालय की प्रधानाचार्यों डॉ. हरप्रीत कौर ने इस अवसर पर सभी मेधावियों को सम्मानित ‘करते हए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह उनके कठिन परीक्षण का ही परिणाम है उन्होंन कहा कि एलेन हाउस पनकी प्रत्येक छात्र पर विशेष ध्यान देने के सिद्धां पर चलता है जो आज हमारे छात्रों के परीक्षा परिणामों में दिखाई दे रहा है इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती फ़िदौस अमीन एवं निदेशक श्री जफ़रूल अमीन ने सभी मेधावियों एवं शिक्षकों तथा प्रधानाचार्या को बधाई दी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh