कानपुर के नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम में श्री ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर के 12 वे वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित हो रही श्री मद भागवत कथा में व्यास पीठ से आचार्य पं सुभाष चंद्र जी महाराज के श्रीमुख से भक्तों ने कथा का श्रवण किया। आज भगवान श्री कृष्ण की लीला की कथा का श्रवण भक्तों ने किया। कथा में कंस वध की कथा तथा रुक्मणि विवाह की कथा भक्तों ने श्रवण की। प्रातः काल 7 बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। आचार्य सुभाष चंद्र जी महाराज ने कहा कि सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हर जिला तहसील ब्लाक में होने रहना चाहिए। कथा के दौरान भजनों पर भक्त जमकर झूमे। आचार्य अमित मिश्रा आचार्य अंकित मिश्रा अरुण दीक्षित पं राज तिवारी पं मृदुल तिवारी ने कथा के दौरान पूजन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजीव सक्सेना, पुष्पेंद्र त्रिवेदी, सुशीला त्रिवेदी, कपिल सिंह, श्वेता सिंह, आकर्षण गुप्ता, शारदा गुप्ता, श्रवण तिवारी, अजय अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, बबलू तिवारी, डॉ एस एन द्विवेदी, विवेक मिश्रा, मुक्तेश बंसल, भावना अग्रवाल, नवीन तिवारी, केके बाजपेई ,संजय, दिनेश मोदी, केके मिश्रा ,पूनम श्रीवास्तव ,दिनेश तिवारी, अमन, हेमंत श्रीवास्तव, यशराज सिंह, मनोज यादव, विकास त्रिपाठी ,अनुज त्रिपाठी ,कमल त्रिवेदी, राज तिवारी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे
श्री मद भागवत कथा में आयोजित हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार


















