Advertisement

सु -केैम ने कानपुर में डीलर्स मीट का आयोजन किया

आज सु -केैम पावर सिस्टम्स लि० जो कि भारत की अग्रणी पॉवर सॉल्यूशन प्रदाता कम्पनी है, ने कानपुर में सु-केैम के डिस्ट्रीब्यूटर श्री बाला जी बैटरीज के साथ होटल रीजेटा में भव्य बिजनेस पार्टनर्स मीट ‘का आयोजन किया जिसमें कानपुर व आसपास के क्षेत्र के 200 से ज्यादा डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर ने भाग लिया इस अवसर पर कम्पनी ने अपनी नई लिथियम ई रिक्शा बैटरी और अत्याधुनिक टॉर्क इनवर्टर सीरीज का शुभारम्भ किया गया ये दोनों उत्पाद उन्नत तकनीक, दीर्धकालीन परफारमेंस और इनर्जी इफिशियंसी के लिये डिजाइन किये गये हैं। लिथियम ई रिक्सा बैेटरी हल्कीं, फास्टचार्जिंग तकनीक और लम्बी जीवनकाल जैसी विशेषताओं के साथ आती है वहीं टॉर्क इनवर्टर सीरीज उच्च क्षमता, स्मार्ट कंट्रोल और बेहतर लोड हैंडलिंग क्षमता के साथ घरेलू व व्यावसायिक दोनों उपयोगकर्ताओं के लिये उपयुक्त है। इस अवसर पर कंपनी के सेल्स कंट्री हेड मि. अशोक चौधरी ने बताया कि आज हमने कानपुर में नवीनतम सर्विस सेण्टर का भी किदवई नगर में शुभारम्भ किया है यह कदम कंपनी की उपमोक्ताओं को त्वरित और विश्वसनीय सेवायें प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है सर्विस सेण्टर में प्रशिक्षित तकनीशियनों की टीम मौजूद रहेगी जो इनवर्टर, बैटरी, सोलर प्रोडक्टस सहित कंपनी के सभी उत्पादों की मरम्मत व रख रखाव करेगी जिससे आस पास के क्षेत्र के लोगों को तुरन्त सर्विस दे पायेगी उन्होने बताया कि सु -केैम के पास विभिन्न प्रोडक्टस की रेंज है जिसमें होम यूपीएस, बैट्रीज, उच्च क्षमता वाले इनवर्टर, ऑनलाइन यूपीएस, सोलर पैनल, सोलर ‘ पाॉवर कंडीशनिंग यूनिट्स आदि शामिल हैं सु-केैम सोलर में ऑन ग्रिड व ऑफ ग्रिड दोनों की कम्पलीट रेंज उपलब्ध करा रही है कम्पनी के रीजनल सेल्स मैनेजर सचिन सारस्वत ने बताया कि हम अपने समर्पित डीलर नेटवर्क की सहायता से उतर प्रदेश से 150 करोड़ रूपये और पूरे भारत से 1000 करोड़ का कारोबार लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर हैं पिछले वित्तीय वर्ष में हमने 500 करोड़ का लक्ष्य सरलतापूर्वक पूरा किया था। कानपर में सु – कैम के डिस्ट्रीब्यटर श्री बालाजी बैटरीज के डायरेक्टर रमन अरोड़ा ने बताया कि सु-केैम जैसी बडी कम्पनी के साथ काम करना हमारे लिये बेहद सौभाग्य का विषय है हम अपने डीलरों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हैं हम उन्हें बेहतर सर्विस देने के लिये प्रतिबद्ध डायरेक्टर श्रीमती श्रुति अरोड़ा ने कम्पनी से आये सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया इस अवसर पर अभी इण्टरप्रइजेज, उन्नाव के डिस्ट्रीब्यटर श्री अभिषेक चौधरी के अलावा सुकेैम कम्पनी के कानपुर सेल्स हेड मुकेश श्रीवास्तव, जीतन्र व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh