Advertisement

कोरोना संक्रमण में धमनियों में बना रक्त का थक्का गलाने में असरदार हैं होम्योपैथिक दवाएं

आरोग्यधाम ग्वालटोली में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिस में बोलते हुए आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया की कोरोना संक्रमण में रक्त के घटे हुए ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल को बढ़ाने में होम्योपैथी दवाएं कार्बो वेज वैनेडियम एस्पीडोस्पर्मा एवं वैरेटम एल्बम तथा बढे हुए इंटरल्यूकिन एवं डी-डायमर को घटाने में लैकेसिस, फास्फोरस और क्रोटेलस होरेडस अत्यधिक कारगर सिद्ध हुई है। कोरोना संक्रमण की लेटर स्टेज में जब रक्त का ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल तेजी से नीचे आने लगता है एवं शरीर की धमनियों में रक्त का थक्का तेजी से बनने लगता है। उस समय होम्योपैथी की दवाएं चमत्कारिक परिणाम लाने वाली सिद्ध हुई हैं। आरोग्यधाम की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आरती मोहन ने बताया की होम्योपैथी दवाओं के सेवन से रक्त का ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल अत्यधिक तेजी से बढ़ता है जिससे कि कोरोना मरीज को सांस लेने में हो रही तकलीफ में अत्यधिक तेजी से सुधार होता है। डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि आरोग्यधाम में शहर ही नहीं आसपास के जिलों एवं देश के विभिन्न राज्यों के मरीज तथा शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती सीरियस मरीज भी सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से देखे जा रहे हैं एवं होम्योपैथी दवाओं से उनकी स्थिति में बहुत तेजी से सुधार संभव हुआ है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh