कानपुर शहर के दक्षिण क्षेत्र बर्रा विश्व बैंक में खुले शिवाजी चैरिटेबल हॉस्पिटल मरीज को उचित मूल्य पर उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा,,,,,,,,यह बात उद्घाटन के अवसर पर एडमिन अरविंद सचान और विनय उत्तम पटेल ने कही,,,,,,,,उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके अस्पताल में तीस बेड की व्यवस्था सुनिश्चित है,,,,,, जिसमें आई,सी,यू,, एन,आई,सी,यू,, के साथ प्राइवेट रूम भी हैं,,,,,,, दक्षिण क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सकों से भी संपर्क कर लिया गया है,,,,,, वह भी समय समय पर आकर अपनी सेवाएं अस्पताल में भर्ती मरीजों को देंगे,,,,,,एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एक माह के भीतर आयुष्मान कार्ड धारकों को भी यहां पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी,,,,,,, इसके लिए कागजी लिखा पड़ी पूरी कर ली गई है बस अनुमति मिलने का इंतजार है,,,,,, इसके अलावा कैश लेस चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था अति शीघ्र शुरू कर दी जाएगी,,,,,,, उन्होंने बताया कि बीमार मरीजों को घर से लाने व जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की भी व्यवस्था अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी,,,,,, ताकि मरीज और एवं उनके तीमारदारों को यहां आने जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े,,,,,,
शिवाजी चैरिटेबल हॉस्पिटल देगा मरीजों को उच्च श्रेणी की सुविधा


















