Advertisement

नवागंतुक कार्मिक प्रभारी ध्रुव नारायण को पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश संयुक्त वाहन चालक कर्मचारी संघ के संस्थापक/अध्यक्ष विनोद कुमार एवं लिपिक संवर्ग संयोजक राजेन्द्र कुमार बाल्मीकि ने नवागंतुक कार्मिक प्रभारी ध्रुव नारायण को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही नगर आयुक्त को दिए गए तीनबिंदु 1. एoसीoपीo,2. पदोन्नति3. स्थाईकरण के संबंध में वार्ता की। कार्मिक प्रभारी द्वारा अवगत कराया कि स्थाईकरण पत्रावली की कमेटी का समय निर्धारित हो गया है, और पदोन्नति के लिए समस्त विभागों को सर्कुलर जारी किए गए हैं, अगले माह तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही यह बताया कि कोर्ट से संबंधित 42 एoसीoपीo की पत्रावली नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्वीकृत की जा चुकी हैं आगे भी समस्त सेवानिवृत,मृतक एवं कार्यरत कर्मचारियों की एoसीoपी जल्द ही कराई जाने हेतु संगठन को आश्वस्त किया।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh