Advertisement

तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता कामिल अब्बास थे। 29अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाली इस कार्यशाला में छात्राओं के लिए अति महत्वपूर्ण जानकारी कामिल अब्बास द्वारा दी गई, आए हुए अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना निगम द्वारा किया गया। महाविद्यालय की डायरेक्टर प्रोफेसर अर्चना वर्मा द्वारा छात्रों को आशीर्वचन प्रदान किया गया एवं विभाग इंचार्ज प्रोफेसर नगीना जबी द्वारा विषय पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नगमा जायसी द्वारा किया गया। कार्याशाला मे लगभग 100 सेअधिक छात्राओं ने उपस्थित दर्ज कराई। धन्यवाद ज्ञापन उर्दू विभाग की डॉ हिना अफ़शा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आई
कयू ए सी इंचार्ज प्रो सुगंधा तिवारी जी नैक इंचार्ज अलका श्रीवास्तव, प्रो अर्चना श्रीवास्तव कंप्यूटर विभाग से शिखा खरे एवं विभाग की प्रवक्ता खुशनुमा अली एवं कार्यालय अध्यक्ष कृष्णनेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता प्रो मुकुलिका हितकारी एवं सुचेता शुक्ला एवं समस्त प्रवक्ताओं की उपस्थिति ने कार्यशाला को सफल बनाया।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh