Advertisement

टाई यूनिवर्सिटी ग्लोबल पिच प्रतियोगिता टाई उत्तर प्रदेश चैप्टर फिनाले 2025-26 का भव्य आयोजन

कानपुर,टाई यूनिवर्सिटी ग्लोबल पिच प्रतियोगिता टाई उत्तर प्रदेश चैप्टर फिनाले 2025-26 का भव्य आयोजन आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (104 डॉम्स) में किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिभाशाली छात्र उद्यमियों ने अपने नवाचारपूर्ण (इनॉवेटिव) स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में एलनहाउस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर,संस्कृति विश्वविद्यालय मथुरा और कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सहित कई संस्थानों की टीमें शामिल हुईं। सभी टीमों ने अपने विचारों के माध्यम से समाज और उद्योग की वास्तविक समस्याओं के लिए प्रभावशाली समाधान प्रस्तुत किए। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद,एलनहाउस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की टीम क्यूआर लाइफकी को विजेता (विनर) घोषित किया गया। टीम के सदस्य अंशिका गुप्ता,ऋतु पाठक,अभिषेक यादव,नित्य मिश्रा और केशव गौर ने अपने स्टार्टअप विचार क्यूआर लाइफकी के माध्यम से सभी को प्रभावित किया। यह एक ऐसा डिजिटल समाधान है जो आपातकालीन परिस्थितियों में किसी व्यक्ति की आवश्यक चिकित्सीय जानकारी को तुरंत और ऑफलाइन उपलब्ध कराता है जिससे समय पर जीवन बचाया जा सके। द्वितीय स्थान (रनर-अप) संस्कृति विश्वविद्यालय मथुरा की टीम औमरिक्स ने प्राप्त किया। टीम के सदस्य वरुण कुमार,यश श्रीवास्तव और राजन शर्मा थे। उनका स्टार्टअप औमरिक्स डी-डॉस डिफेंडर एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और ब्लॉकचेन आधारित साइबर सुरक्षा समाधान है,जो छोटे और मध्यम व्यवसायों को डीडॉस हमलों से बचाने के लिए बनाया गया है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री आर. के. अग्रवाल और डॉ. (प्रो.) श्रीनिवास शामिल रहे, जिन्होंने टीमों के विचारों का मूल्यांकन नवाचार, व्यवहारिकता,प्रस्तुति और संभावित प्रभाव के आधार पर किया। दोनों निर्णायकों ने छात्रों की रचनात्मकता,स्पष्टता और उद्यमशील दृष्टिकोण की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मेंटर्स (मार्गदर्शकों) को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया,जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र टीमों को निरंतर दिशा,सलाह और प्रेरणा प्रदान की। टाई उत्तर प्रदेश ने आईआईटी कानपुर को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और सभी प्रतिभागी संस्थानों, निर्णायकों तथा मार्गदर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संगठन ने यह भी दोहराया कि टाई यूनिवर्सिटी कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्यमिता की यात्रा में सहयोग प्रदान करना है ताकि वे अपने विचारों को वास्तविक, प्रभावशाली स्टार्टअप में बदल सकें।

स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh