Advertisement

अधिवक्ता बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में कानपुर युथ अधिवक्ता टीम की धमाकेदार जीत

 

फूल बाग के मैदान में गूंजे “यूथ टीम जिदाबाद” के नारे — पंकज श्रीवास्तव की कप्तानी में विपक्षी टीम 47 रनों पर ढेर

कानपुर,शहर के हृदयस्थल फूल बाग मैदान में चल रही अधिवक्ता बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में आज का मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। कानपुर युथ अधिवक्ता टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर बार एसोसिएशन की टीम को करारी शिकस्त दी और अगले दौर में जगह पक्की कर ली।

कप्तान पंकज श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया — और उनका यह साहसिक फैसला सोने पर सुहागा साबित हुआ। टीम के गेंदबाज़ कुलदीप यादव और विपिन अवस्थी की धारदार गेंदबाज़ी के सामने विपक्षी टीम पूरी तरह बिखर गई। दोनों गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ और अटैकिंग बॉलिंग से मात्र 7 ओवर और 2 गेंदों में विरोधी टीम को 47 रन पर ही समेट दिया।

प्रवीन शर्मा का ताबड़तोड़ प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर युथ अधिवक्ता टीम की शुरुआत बेहद जोशपूर्ण रही। सलामी बल्लेबाज़ प्रवीन शर्मा ने मैदान में आते ही विपक्षी गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया।
उन्होंने मात्र 11 गेंदों में 3 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका लगाकर 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर चार ओवर शेष रहते जीत दिला दी।

उनके हरफनमौला प्रदर्शन — 24 रन और 1 विकेट — के चलते प्रवीन शर्मा को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया।

कप्तान बोले “यह जीत टीम के सामूहिक प्रदर्शन की देन”
मैच के बाद कप्तान पंकज श्रीवास्तव ने कहा हमारी टीम का लक्ष्य सिर्फ जीत नहीं, बल्कि टीम स्पिरिट के साथ खेल का आनंद लेना है। गेंदबाज़ों ने शानदार शुरुआत दी, और बल्लेबाज़ों ने उसे शानदार अंदाज में पूरा किया।”

फूल बाग का मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा जब कानपुर युथ अधिवक्ता टीम ने जीत का चौका लगाया। दर्शकों ने खिलाड़ियों को फूल-मालाओं से सम्मानित किया और पूरा माहौल उत्सव में बदल गया।

विजेता टीम: कानपुर युथ अधिवक्ता टीम
विपक्षी टीम: कानपुर बार एसोसिएशन
मैन ऑफ द मैच: प्रवीन शर्मा (24 रन, 1 विकेट)
मुख्य गेंदबाज़: कुलदीप यादव, विपिन अवस्थी,अनुज यादव. विशाल कन्नौजिया , प्रभात
स्थान: फूल बाग मैदान, कानपुर

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh