Advertisement

आर्टज़िला द्वारा आयोजित हुई हैलोवीन कॉस्ट्यूम पार्टी

कानपुर नगर। सिविल लाइंस स्थित बैठक रेस्टोरेंट में आर्टज़िला द्वारा एक शानदार हैलोवीन कॉस्ट्यूम पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने विभिन्न मज़ेदार और डरावने लुक्स अपनाकर सभी को हंसाया और चौंकाया। कई लोगों ने अपने चेहरे और कॉस्ट्यूम में इतने क्रिएटिव बदलाव किए कि पहचानना भी मुश्किल हो गया।
आयोजिका नेहा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में कई मनोरंजक गेम्स कराए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया और उपहार भी जीते। पूरे आयोजन में उत्साहपूर्ण और मस्ती भरा माहौल बना रहा।
आर्टज़िला बाय नेहा अग्रवाल होम डेकोर के क्षेत्र में कार्यरत है, जहाँ बंदनवार, हैंगिंग्स और अन्य सजावटी उत्पादों का निर्माण किया जाता है। जिसके लिए आप सम्पर्क उनके निवास स्थान गंगा छवी एनक्लेव बंगला नं -1 मे आ सकते है।
इस पार्टी में नेहा अग्रवाल, अवनी मिश्रा, मयूरी वर्मा, प्रिया केसारवानी, अन्नू जायसवाल, नेहा भारतीया, श्वेता खेतान, रश्मि सिंघानिया और बच्चों ने भी भाग लिया एवं पुरस्कार जीते। सभी ने इस थीम पार्टी का भरपूर आनंद लिया।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh