Advertisement

. इलाज के अभाव में युवक की मौत, पिता की फरियाद पर ज्वाइंट सीपी ने दिए FIR के आदेश

कानपुर ब्रेकिंग

थाना चकेरी इलाके के टटियन झनाका में एक युवक की पड़ोसियों नें जमकर पिटाई की थी,,, पिटाई के दर्द से युवक की इलाज के आभाव में मौत हो गई थी.

युवक की माँ रामादेवी चौराहे के इर्दगिर्द घूम घूम कर भीख माँग कर  खाती है व युवक का बुजुर्ग पिता बिहार में स्थित अपने पैतृक निवास में रहते है.

पीड़ितों का आरोप है कि थाना चकेरी पुलिस ने उनके बेटे की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज किया बल्कि उनके बेटे का पोस्टमार्टम करते हुए लावारिस में शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

वहीं युवक के बुजुर्ग पिता का कहना है कि वह लगातार अपने बेटे के हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बराबर थाना चकेरी के चक्कर काट रहा था परंतु पुलिस ने  हर बार थाने से भगा दिया.

बुजुर्ग अपनी फरियाद लिए जॉइंट पुलिस कमिश्नर के बंगले पर पहुंचा और ज्वाइंट सीपी आशुतोष कुमार को पूरी घटना के बारे में बताया जिस पर ज्वाइंट सीपी ने तत्काल थाना पुलिस को तलब करते हुए जमकर फटकार लगाई और तुरंत ही बुजुर्ग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

बताते चले की 30 नवंबर की रात बुजुर्ग का बेटा अपने घर में बंद दरवाजे को खटखटा रहा था ताकि उसका दरवाजा खुल सके और वह अंदर जाए. इतने में ही घर के सामने रहने वाले पड़ोसियों ने उनके बेटे को बेरहमी से पीटा,,, बेटे की आवाज सुनकर घर के अंदर से मां निकली और बेटे को किसी तरह जद्दोजहद करके उसको बचाया,,,, बेटा पिटाई से रात भर दर्द से करहाता रहा,,, बुजुर्ग माँ पैसों के अभाव में अपने बेटे का इलाज नहीं करा पाई और उसके अगले ही दिन उसके बेटे की मौत हो गई.

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh