Advertisement

दादी परिवार मंगल समिति का 26वां मंगल महोत्सव…

कानपुर। श्री राणी सती दादी परिवार मंगल समिति पंजी. द्वारा श्री वृन्दावन लॉन में 26वां मंगल महोत्सव में दूसरे दिन अखण्ड ज्योति का प्रज्जवलन होने के साथ ही पूरा वातावरण दादीमय हो गया। पारम्परित राजस्थानी श्रृंगार के साथ झुनझुनू वाली दादी जी शक्ति स्वरूप त्रिशूल रुप में भक्ति भाव से ओत-प्रोत दादी भक्तों को शुभाशीष दे रही थी।अनुपम छटा, चूढ़ा, चुनड़ी, नारियल, नाल की डोरी से सजा पण्डाल उपस्थित अपार जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर रहा था
श्री दादी जी के एक ओर राधा कृष्ण नृत्य मुद्रा में गोपियों के साथ रास रचा रहे हैं तथा दूसरी ओर महादेव और पार्वती जी अति मनभावन मुद्रा में विराजित हैं। श्री दादी जी को 56 भोग अर्पित किया गया तथा महिलाओं द्वारा उठाये गये 321 मंगल कलश श्री दादी जी के चरणों में विराजित किये गये। जो दादी जी के दरबार की शोभा को कई गुना बढ़ा रहे थे
तत्पश्चात् भजन संध्या का शुभारम्भ कोलकाता से आए प्रसिद्ध भजन गायक श्री अभिषेक शर्मा द्वारा दादी जी के हृदय को छू लेने वाले भजनों से हुआ।
मेरे मन की कली आज खिल जावेगी, दादी आवेगी, आवेगी, दादी आवेगी गाकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया
रात्रि 9 बजते बजते एक अजब नजारा देखने को मिला, जब 13 विशेष चुनड़ी सम्पूर्ण प्रांगण में लहराने लगी और ऐसा प्रतीत हुआ कि पंडाल में दादी जी की चुनड़ी पर आकाश से फूलों की बरसात देवी देवता कर रहे हैं कोलकाता से आए भजन सम्राट श्री जय शंकर चौधरी जी ने
मने दिवाली माँ तेरे दर पर आने से बनने लगा काम मेरा, एक चुनड़ी चढ़ाने से
चुनड़ी भजन गाकर चूनड़ उत्सव का आरम्भ किया। अजमेर से पधारे कुँवर तेजस राणा ने दादी के मीठे भजनों से पूरे पंडाल को भाव मय कर दिया तथा भक्तों की आंखों से अश्रुओं की धार बहने लगी। पूरा वातावरण दादी की जय-जयकार से गूंज उठा। अजमेर से आए श्री कुंवर तेजस राणा ने जब
हर बार तेरे दर पर, नव गीत सुनायेंगे माँ राणी सती जी सुन ले आ तेरी महिमा गायेंगे उपस्थित जनसमूह सुघ बुध भूल दादी जी के श्री चरणों में तल्लीन हो गया। दादी मस्ती और आनन्द से भरपूर यह कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चलता रहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल खेतान अध्यक्ष,मनोज कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष,श्रीनाथ जालान-महामंत्री,पदम जालान-मंत्री,राम औतार झूरिया-कोषाध्यक्ष,सुनील जालान,आशीष गोयल,साकेत रुंगटा,रोहित तुलस्यान,अतुल झुनझुनवाला,कमल जालान. अरुण लूंडिया,अंशुमान सकसरिया,नवीन अग्रवाल, राजेन्द्र जालान,ज्ञानेन्द्र विश्नोई (ज्ञानू) मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh