Advertisement

भाजपा कार्यालय घेरने जाते हुये कॉंग्रेसीयों को पुलिस ने रास्ते में रोका- जिलाध्यक्ष की पुलिस से हुई झड़प के बाद सड़क पर बैठे कॉंग्रेसी

 

गिरफ्तार करके पुलिस लाइन में बैठाया गया शाम को रिहा हुए कॉंग्रेसी नगर ग्रामीण कॉंग्रेस की भारी संख्या रही

नैशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा दाखिल चार्जशीट को न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने के बाद कॉंग्रेसी आक्रामक रूप में आ गए हैं
ज्ञातव्य है कि ED द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को आरोपी बनाते हुए नैशनल हेराल्ड मामले में दोषी ठहराया गया था लेकिन ED की चार्जशीट को PMLA कोर्ट के न्यायाधीश ने तथ्य हीन और दूषित मानते हुए संज्ञान लेने से इंकार कर दिया था जिसके बाद देश भर के कॉंग्रेस जन उत्साहित होकर भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर हो गए थे और देश भर में आंदोलन और प्रदर्शन करने लगे थे उसी क्रम में आज कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय नवीन मार्केट का घेराव करके प्रदर्शन करने का कार्यक्रम तय किया था।
जिला कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में एकत्र हुए सैकड़ों कॉंग्रेसी भाजपा कार्यालय घेरने के लिए नारेबाजी करते हुए बढ़े तो अस्पताल रोड पर पुलिस ने भारी फोर्स लगाकर बैरिकेडिंग करके कॉंग्रेसीयों को रोक लिया जहां ACP कोतवाली आशुतोष कुमार से जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला की तीखी झड़प हुई, आगे ना बढ़ने देने पर कॉंग्रेसी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते रहे कुछ देर चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने गाड़ियां मंगवाकर जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला समेत सभी कॉंग्रेस जनों को गाड़ियों मे भरकर पुलिस लाइन ले गए।
जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि भाजपा की निरंकुश और तानाशाह मोदी सरकार ने हमारे नेताओं के खिलाफ झूठा मनगढ़ंत मुकदमा करके प्रवर्तन निदेशालय का घोर दुरुपयोग किया है, ED CBI को मोदी ने अपने विपक्षियों का उत्पीड़न करने का माध्यम बना रखा है, कॉंग्रेस के कार्यकर्ता मोदी सरकार के इस कुकृत्य के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने के लिए उतर पड़े हैं और इस निरंकुश अत्याचारी तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंक कर ही दम लेंगे
प्रदर्शन में शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता,पुरुषोत्तम त्रिपाठी,रमा दुबे,सतीश दीक्षित,बाबूराम सोनकर, मानेश दीक्षित, कृपेश त्रिपाठी, ईखलाक डेविड,ग्रीन बाबु सोनकर,उमेश दीक्षित, आनंद वर्मा, विजय निषाद, केके शुक्ला, दिनेश त्रिवेदी, अंकित कन्नौजिया, शिवम पटवा, निखिल गुप्ता, महेश शुक्ल,दिनेश शुक्ला, विवेक दीक्षित, सलीम,संदीप मिश्रा,अमित पटेल,शिवांश राजपूत, चंद्रमौलि बाजपेई,अजय सिंह,दिलशाद अहमद,आसिफ़, सोनू, एजाज रशीद, महेंद्र भदौरिया, अमिताभ भदौरिया, ममता तिवारी,मदीना बेगम, विजय गुप्ता, रजनी बाल्मीकि, सुषमा पंत,आहुति शर्मा, दिव्यता बाजपेई,अंकित केसरवानी,अनुराधा धीमान, रीता कठेरिया,सुशील सोनी, डॉक्टर आर के सिंह, मोहम्मद इमरान आदि लोग मौजूद रहे और गिरफ्तारी दी।

दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh