Advertisement

हैवेल्स की बिजनेस पार्टनर्स मीट का आयोजन

कानपुर नगर। हैवेल्स सोलर जो कि भारत में इलेक्ट्रिकल्स प्रोडक्ट का सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरर है और ग्लोबल स्केल पर सबसे बड़ी सोलर कम्पनियों में से एक है, ने कानपुर में हैवेल्स सोलर के डिस्ट्रीब्यूटर बालाजी बैट्रीज के साथ होटल रीजेन्टा में भव्य बिजनेस पार्टनर्स मीट का आयोजन किया। जिसमें कानपुर व आसपास के क्षेत्र के 100 से ज्यादा डीलर ने भाग लिया। इस अवसर पर हैवेल्स सोलर के बिजनेस हेड मि. विनय शेट्टी ने बताया कि हैवेल्स सोलर आपको लेटेस्ट तकनीक से डिजाइन किए गए रूफटॉप सोलर सॉल्यूशन्स प्रदान कर रहा है, जो न सिर्फ किफायती हैं बल्कि तकनीक के मामले में बेहद रिलायबल है। इन्हें हाई ऑउटपुट पावर देने के लिये डिजाइन किया गया है। हैवेल्स सोलर के डिप्यूटी जनरल मैनेजर सेल्स उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि हैवेल्स पीवी पैनल में पॉजिटिव पावर टॉलरेन्स कैपेसिटी है और ये अत्यंत रिलायवेल एंटी रिफलेटिव कोटेड ग्लास के साथ आता है, असिस्टेंट जनरल मैनेजर सेल्स यूपीयू अमित कुमार ने बताया कि कम्पनी अपने सोलर इन्वर्टर पर 10 वर्षों की और सोलर पैनल में 25 वर्षों की वारंटी प्रदान करती है पीएम सूर्यघर योजना से आप 1 लाख 8 हजार तक की सब्सिडी का लाभ भी ले सकते हैं। हैवेल्स सोलर ऑनग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम, पोर्टबल बैट्री, पीसीयू आदि प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है। हैवेल्स सोलर 1 किलोवॉट से 300 किलोवॉट तक के रेजिडेंसियल और कामर्सियल ऑनग्रिड व ऑफग्रिड सोलर सिस्टम की व्यापक रेंज बनाती है। इस अवसर पर हैवेल्स सोलर के ब्रांच प्रोडक्ट हेड यूपी वेद प्रकाश के अलावा श्री बालाजी बैट्रीज के डायरेक्टर रमन अरोड़ा व श्रुति अरोड़ा और मैनेजर सेल्स मुकेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh