मां गंगा सेवा समिति व अखिल भारतीय मठ मंदिर के तत्वावधान में आज सिद्ध नाथ बाबा के धाम जाजमऊ में भव्य गंगा महोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां गंगा का महाभिषेक, सहस्त्रार्चन व पूजन अर्चन सम्पन्न हुआ। दोपहर बाद गंगा को 1100 मीटर चुनरी अपर्ण किया गया। आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद रमेश अवस्थी, शिवराम सिंह, सुरेश अवस्थी, विनोद गुप्ता, जितेन्द्र प्रसाद गिरि, चंदन पांडेय, डाक्टर के के शुक्ला आदि लोग ने शिरकत कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। सिद्ध नाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी अरूण चैतन्य पुरी महाराज ने कहा कि आज सुबह से ही कानपुर नगर, फतेहपुर, कन्नौज, इटावा, उन्नाव, फतेहपुर सहित हजारों लोगो ने मां गंगा तट पर स्नान करके पूजन अर्चन किया। मां गंगा को दूघ,दही और मेवा से सहस्त्र अर्चन किया गया। विभिन्न जिलों से आये 200 पुरोहित व आचार्य ने शिरकत किया। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि आज गंगा तट पर आने का अवसर मिला। मेरा जन्म ही गंगा के पास हुआ है। आज गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य बनता है। देर शाम तक भजन संध्या में सुन्दर भजनो का आये भक्तो ने आनन्द लेते रहे। इसमें प्रमुख रूप से चंदन पांडेय, संजय त्रिवेदी,श्री ओम द्विवेदी, विनोद गुप्ता, प्रकाश पाल , सुरेश अवस्थी, मनोज शुक्ला, मनोज यादव, डाक्टर के के शुक्ला, विजय चौरसिया, राजीव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट


















