Advertisement

‘धरोहर’ डॉ. निगम हेल्थकेयर सेंटर में विशाल महिला स्वास्थ्य शिविर’ संपन्न सैकड़ों महिलाओं ने उठाया लाभ

कानपुर। किदवई नगर स्थित ‘धरोहर’ (यूनिट ऑफ डॉ. निगम हेल्थकेयर सेंटर) में ‘विशाल महिला स्वास्थ्य जाँच शिविर’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में शहर की सैकड़ों महिलाओं ने मात्र 100/- रुपये के पंजीकरण शुल्क पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से उच्च स्तरीय परामर्श प्राप्त किया।
शिविर में डॉ. मनीष निगम (मानसिक रोग, न्यूरो रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ) और डॉ. प्रीति निगम (स्त्री प्रसूति रोग एवं इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ) ने मरीजों का व्यक्तिगत रूप से परीक्षण किया।

यह रहीं शिविर की मुख्य उपलब्धियाँः

सस्ती स्वास्थ्य सेवाः मात्र 100/- रुपये के मामूली रजिस्ट्रेशन शुल्क में महिलाओं को अनुभवी विशेषज्ञों
का परामर्श मिला।
निःशुल्क जाँचेंः शिविर में पहुँची महिलाओं का हीमोग्लोबिन और फेरिटिन चेकअप पूरी तरह निशुल्क किया गया। हड्डियों की मजबूती (BMD): 35 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए हड्डियों में कैल्शियम और गुणवत्ता की मुफ्त जाँच हेतु विशेष बीएमडी कैंप लगाया गया।
स्त्री रोग परामर्शः डॉ. प्रीति निगम ने बाँझपन (Infertility), पीसीओडी, और गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं पर महिलाओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें फ्री डाइट चार्ट भी प्रदान किए।
मानसिक स्वास्थ्यः डॉ. मनीष निगम ने महिलाओं में बढ़ते तनाव, अवसाद और न्यूरो रोगों के प्रति जागरूक किया गया।
कैंसर सुरक्षाः बच्चेदानी के मुँह के कैंसर की वैक्सीन के लिए रियायती दरों पर पंजीकरण किया गया।
अन्य लाभः सभी प्रकार की खून की जाँचों पर विशेष छूट और डिलीवरी ऑपरेशन पैकेज के रजिस्ट्रेशन पर भी छूट दी गई।

संस्थान के प्रबंधकों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक ही छत के नीचे आधुनिक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना था। शिविर में झाइयाँ, मुहाँसे और टैटू हटाने जैसी कॉस्मेटिक समस्याओं पर भी विशेषज्ञों ने सलाह दी।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh