Advertisement

ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल ने पौधारोपण किया

 

कानपुर -आल इंडिया गरीब नवाज़ काउन्सिल ने आज दर्जनों पौधे लगा कर हरियाली मुहिम का आगाज़ कर दिया मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना कानपुर में मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना व राष्ट्रिय अध्यक्ष आल इंडिया गरीब नवाज़ काउन्सिल ने हरियाली मुहीम का पहला पौध रोपण किया और कहा कि दरख़्त इंसानों के लिए एक अनमोल तोहफा हैं जो न सिर्फ हमें आक्सीजन देते हैं बल्कि प्रदूषण को भी ख़त्म करते है जिसकी वजह से किस्म किस्म की जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं खुली हवा,साफ़ वातावरण इंसानों के लिए बहुत ज़रूरी है लाक डाउन में फिजा साफ़ हो चुकी थी मगर अनलाक वन से प्रदूषण बढ़ने लगा मुकम्मल अनलाक होते ही फिजा फिर से आलूदा हो जाएगी इस लिए ज़रूरी है कि हम पेड़ पौधे लगा कर वातावरण को साफ सुथरा और खुशगवार बनाएं अशरफी ने पौध रोपण की अहमियत व ज़रुरत को बताते हुए कहा कि पेड़ लगाना सदक़ा-ए-जरिया है पैगम्बर-ए-इस्लाम ने फलदार और सायादार दरख्त काटने से मना फ़रमाया है उन्होंने तेज़ी से गिरते हुए वाटर लेबल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वाटर लेबल तेज़ी से कम हो रहा है पेड़ वाटर लेबल को कंट्रोल करता है इस लिए हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में एक पेड़ ज़रूर लगाये और आस पास के पेड़ पौधों की देख भाल करे मौलाना अशरफी ने अपील की कि हर घर का ज़िम्मेदार छोटे छोटे बच्चों की सेहत,सफाई,सलामती का ख़ास ख़याल रखे ताकि कोरोना की तीसरी लहर को नाकाम बनाया जा सके लिहाज़ा कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइड लाइन पर अमल करें ताकि कोरोना से लड़ने में हर हाल में कामयाब हों कोरोना के खात्मे की दुआ कराई और लोगो से कहा खूब सदक़ा करें कि सदक़ा बलाओं को ख़तम करता है और इस से गरीबों का भी भला है | इस अवसर पर प्रमुख रूप से खुर्शीद आलम मिम्बर कौन्सिल,कारी मो.आज़ाद अशरफी,मौलाना मसूद रज़ा,हाफिज मो अरशद अशरफी,हाफिज नियाज़ अशरफ़ी,हाफिज मो.मुश्ताक़ आदि उपस्थित रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh