प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सलिल विश्नोई ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर शहर की समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए ज्ञापन दिया। विधायक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिलने का समय दिया था। सर्किट हाउस में राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे एमएलसी सलिल विश्नोई ने राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए शहर की समस्याओं का मुद्दा उठाया। राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में कहा कि हैलट अस्पताल को एम्स और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए। क्योंकि यह हमीरपुर, कन्नौज, इटावा, औरैया, उरई, महोबा,बांदा,कानपुर देहात, फतेहपुर,और उन्नाव जिले के लोग बड़ी संख्या में इलाज कराने आते हैं। एम्स का दर्जा मिलने के बाद कानपुर शहर और आसपास के जिलों की जनता को इसका लाभ मिलेगा।
Editor In Chief-Naresh Singh


















