Advertisement

महाराणा प्रताप ने खोया वैभव वापस पाया भामाशाह की मदद से

वैश्य शिरोमणि महाराज भामाशाह की जयंती कार्यक्रम फूलबाग स्थित अग्रसेन प्रतिमा के समक्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यहां वैश्य महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने बताया कि महासंघ प्रतिवर्ष भामाशाह की  जयंती के अवसर पर एक व्यक्ति को सम्मानित करेगा जो सेवा भाव का प्रदर्शन सीमा से बाहर जाकर करेगा। भामाशाह जयंती अवसर पर कार्यक्रम आयोजित सिद्धार्थ काशीवार ने बताया कि जब महाराणा प्रताप राजपाट जाने के बाद जंगल में थे उस समय भामाशाह ने अपने सब कुछ बेचकर महाराणा प्रताप को दे दिया। जिससे राणा ने अपने 25 हजार सैनिकों की खाने पीने की व्यवस्था 12 वर्षों तक की और बाद में खोया वैभव भी उसी के बल से प्राप्त किया। सिद्धार्थ काशीवार ने घोषणा की महा संगठन के दिवंगत संदीप गुप्ता की याद में वैश्य महा संघ हर साल किसी ऐसे व्यक्ति को सम्मानित करेगा जिसने सीमा से ऊपर बढ़ कर समाज के लिए सेवा भाव प्रदर्शित किया होगा इस वर्ष का सम्मान संक्रमण खत्म होते ही वैभवशाली तरीके से किया जाएगा। वैश्य समाज के नेता पवन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि 500 साल में भारत में जब किसी व्यक्ति ने दान पुंय और राष्ट्र के लिए सर्वस्य दान किया तो उस व्यक्ति को महाराज भामाशाह की उपाधि दी जाती है। मुख्य रूप से उपस्थित सिद्धार्थ काशीवार, पवन गुप्ता, संदीप अग्रवाल, जोयेश, किशोर अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सत्य गुप्ता, नवीन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh