राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,
कानपुर। सरसौल ब्लॉक प्रमुख में सपा और भाजपा की सीधी टक्कर होगी। आपको बता दे कि 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव होना है जिसमे सपा और भाजपा प्रत्याशी में कोई किसी से कम नही है
एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी से पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर की बहू डॉक्टर विजय रत्ना है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट सतीश महाना के बेहद करीबी सुरेन्द अवस्थी की पत्नी गायत्री अवस्थी भारतीय जनता पार्टी से है।
आज सरसौल ब्लॉक में नामांकन हुआ सपा और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल हो गए ।
अब 10 जुलाई को सभी नवनिर्वाचित बीडीसी प्रत्याशी मतदान करके सरसौल ब्लॉक प्रमुख की सीट तय करेंगे।
10 जुलाई को दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि सपा और भाजपा में सीधी टक्कर हो रही है जिसमें कोई किसी से कम नही है।
फिलहाल 10 जुलाई को तय होगा कि सरसौल ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी में किसका ताज सजेगा।



















