पटना से कानपुर व्यापार के सिलसिले में आये लोहा व्यापारी शंभू नाथ तिवारी के साथ मनीराम बगिया में 07 लाख 19 हजार रू/- की टप्पेबाजी हो गयी घटना की जानकारी पाकर कानपुर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री विनोद गुप्ता, नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी सबसे पहले तत्काल मौके पर थाना मूलगंज पहुंचे जहां पीड़ित व्यापारी से पूछा कि क्या घटना हुई जिस पर पीड़ित ने बताया कि दो व्यक्ति आये और बोला कि मास्क क्यों नही लगाए हो तो व्यापारी बोला साहब भूल गए मास्क लगाना इतने में व्यापारी से बोले कि लाओ बैग चेक करो हम पुलिस थाने के इंचार्ज हैं तुम्हारे बैग में हथियार है इतने में व्यापारी डर गया और बैग चेक कराने लगा इतने में टप्पेबाज ने व्यापार के कागज के बंडल में रखे 07 लाख 19 हजार रू/- निकाल लिए जो व्यापारी को पता भी नही चल पाया और पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति पहले से बैठा था उसी में जाकर वह बैठ गया व्यापारी से बोला थाने आओ जब पीड़ित व्यापारी ने कहा कि हमको भी थाने ले चलो अपने साथ तो वह कुछ नही बोला और मोटरसाइकिल लेकर चला गया शेष 01 व्यक्ति पीछे की ओर चल गया तब व्यापारी को शंका हुई उसने देखा तो उसके बैग से 07 लाख 19 हजार रू/- गायब थे इतने में पीड़ित व्यापारी ने अपने फोन से 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी पुलिस आयी और पीड़ित व्यापारी को लेकर घटना की जानकारी लेने हेतु थाना मूलगंज ले गयी घटना की जानकारी पाकर कानपुर उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री विनोद गुप्ता, शेष नारायण त्रिवेदी शीघ्र थाने पहुंचे, पीड़ित व्यापारी ने मांग करते हुए कहा कि घटनास्थल पर चलकर जांच की जाए जिस पर थाना प्रभारी तैयार नही थे किंतु विनोद गुप्ता व शेष नारायण त्रिवेदी ने कहा कि पुलिस का काम पीड़ित को अपनी कार्यवाही से संतुष्ट करना है पीड़ित घटनास्थल जाना चाहता है तो उसको वहां लेकर चलना चाहिए जिस पर थाना प्रभारी, पीड़ित व्यापारी के साथ महामंत्री विनोद गुप्ता, शेष नारायण त्रिवेदी, राजीव महरोत्रा, अतुल द्विवेदी, मोहित अरोड़ा, चंद्राकर दीक्षित नीरज दीक्षित, टीकम चन्द सेठिया, सत्यप्रकाश जायसवाल समेत व्यापारी घटनास्थल पहुंचे जहाँ लगे सीसीटीवी की फुटेज निकलवाई और पुनः थाने आकर पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट दर्ज कराकर थाना प्रभारी से जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की और कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए और दोबारा ऐसे घनी आबादी वाले बड़े बाजारों में इस तरह की किसी भी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम बजारो में किया जाए।
व्यापार मंडल के दबाव पर पुलिस ने कि एफआईआर


















