Advertisement

बालिका दिवस पर डाली कुशवाहा को दी श्रद्धांजलि, हुई आंखे नम

कानपुर, कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल सुपर 30 टीम की एक श्रद्धांजलि सभा संगठन के कार्यालय में आयोजित की गई ।सभा मे दिवंगत डाली कुशवाहा को व्यपारियो ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए उसके चित्र पर माला चढ़ाई एवम दीपक जला कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर बोलते हुए कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय ने कहा कि इस घटना से मानवता शर्मशार हुई है इस अदना सी बच्ची का जीवन अभी शुरू था कि क्रूर हत्यारे के द्वारा उसकी अपार्टमेंट की बालकनी से फेंक कर निर्मम हत्या कर दी गई इस निर्दोष बच्ची के हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और व्यापारी वर्ग इस बच्ची के परिवारी जनों की हर तरीके से मदद करेगा और इस निर्दोष बच्ची के हत्यारे को फाँसी की सजा दिला कर रहेगा! इस अवसर पर आदित्य श्रीवास्तव रोहित यादव जितेंद्र सिंह नीरज सिंह मनोज कलवानी पीयूष त्रिपाठी प्रशांत मौर्य लकी वर्मा प्रयाग संजय गुप्ता प्रदीप कुसवाहा जितेंद्र यादव धीरज यादव दिनकर यादव जाग्रत मिश्रा आशीष यदुवंसी विनोद शुक्ला आदि व्यापारी उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh