राजू शर्मा
संवाददाता
UP TV7
सच की तह तक,
कानपुर के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए, दिनांक 2 अक्टूबर 2021 (गाँधी जयंती) को जैसीआई दारा कार्यक्रम किया जा रहा है । वनडे नेशन कार रैली कम ट्रेझ हंट का आयोजन किया जा रहा है।
“स्टेशन कमांडर ,कानपुर ब्रिग. डिनर दिगहे इस रैली का आयोजन, दो चरणों में किया जा रहा है…पहला चरण टेक्निकल होगा जिसमें पार्टिसिपेंट्स को स्पीड और डिस्टेंस दिया जाएगा,
समय का कैलकुलेशन करना होगा और सही समय पर चेक पोस्ट पर पहुंचना होगा,
दूसरे चरण में ट्रेजर हट कराई जाएगी जिसमें कानपुर के प्रमुख स्थानों के सुराग दिए जाएंगे जिसके बेसिस पर उन्हें स्थानों को पहचानना है,
तथा वहां जाकर स्टैंप लगवानी है..जेसीआई कानपुर द्वारा पहले भी इस प्रकार की रैली का आयोजन कराया गया है…सन 2017 में डेढ़ सौ फीट ऊंचे झंडे के अनावरण के साथ वंदे नेशन थीम पर का रैली आयोजित की गई थी जिसमें कानपुर के यूथ ने उत्साह पूर्वक पार्टिसिपेट किया था..आप लोगों से इस रैली का अच्छा और कानपुर के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने में हमारा सहयोग करें ।


















