कानपुर,जिला बार माती कानपुर देहात कचेरी परिसर में हुए चुनाव में लक्ष्मी शंकर मिश्रा एडवोकेट को निर्विरोध अध्यक्ष सर्वसमति से चुना गया एवम शैलेंद्र पांडेय को महामंत्री,सतेंद्र एडव को सयुक्त मंत्री,सौरभ भदौरिया को सयुक्त मंत्री चुना गया।एडवोकेट लक्ष्मी शंकर मिश्रा ने कहा कि वो सदैव अधिवक्ता हितों के लिए प्रयास रत रहेंगे तथा युवा अधिवक्ताओ को उनके अधिकार दिलाने के लिए सदैव उनके साथ खड़े है वो अपने कार्यकाल के दौरान दलाली प्रथा को समाप्त करने का काम करेंगे तथा आम अधिवक्ताओ को उनका सम्मान देने का काम किया जयेगा । अध्यक्ष बनने पर अधिवक्ताओ ने खुशी में डोल बजा कर लड्डू वितरण किया और सभी से बधाई प्रेषित किया प्रमुख रूप से एड रघुराज यादव, एड के एन पांडेय,एड सुधांशु मिश्रा, एड कर्मेन्द्र यादव,जिलाबार पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय, रमेश पांडेय जी,अवधेश शुक्ल आदि बहुत से जूनियर सीनियर अधिवक्ता मौजूद रहे
Editor In Chief-Naresh Singh


















