Advertisement

शहीद-ए-आजम सिंह की 114 जयंती मनाई गई!

कानपुर, श्री पंच प्यारे धर्म प्रचारक सभा गुरुद्वारा सरदार मान सिंह बग्धा प्रबन्धक के नेतृत्व में शहीदे आजम भगत सिंह की 114 वी जयंती बहुत धूम-धाम से मनाई गई। इस उपलक्ष में पंज प्यारे धर्म प्रचारक सभा, बाबा जी की रसोई गुरुद्वारा नवाबगंज, कानपुर के तत्वाधान में कई वर्षों की भाँति व करूणा सामाजिक उत्थान संस्थान के साथ शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 114वीं जयंती शास्त्री भवन, खलासी लाइन एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चारों धर्म गुरुओं सरदार मान सिंह बग्गा (प्रबन्धक गुरुद्वारा नवाबगंज), कृष्णदास (महंत पनकी मंदिर), डायमंड यूसुफ (पादरी) हाजी सलीस साहब ने शहीद-ए-आजम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री निलिमा कटियार व नम्रता दुबे, राजेश दुबे, अनुज निगम, सरदार जसपाल सिंह, डॉ० मिथलेश शर्मा, गुरुविन्दर सिंह वासू, हाजी सलीस, डायमंड यूसुफ, पादरी अनिल बाली, बीबी इकबाल कौर, सरदार हरजीत सिंह व सिमरन कौर आदि उपस्थित रहे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh