बहराइच में सोमवार को पुलिस प्रशासन ने किसानों की रेलवे ट्रैक जाम करने की योजना को विफल कर दिया. नाराज किसान जुलूस निकालकर लखनऊ बहराइच हाइवे तक पहुंच गए. घाघराघाट रेलवे स्टेशन की तरफ बढ रहे किसानों की पुलिस प्रशासन से झड़प भी हुई. किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन ने उनके घरों पर पुलिस का पहरा लगा दिया है। किसानों को घरों से बाहर नही निकलने दिया जा रहा है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग लेकर देशभर में किसानों की रेल चक्का जाम करने की योजना बहराइच मे विफल हो गयी है. पुलिस प्रशासन ने भारतीय किसान युनियन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा. महासचिव मोहनलाल वर्मा समेत संगठन के नेताओं को पुलिस बल लगाकर घर से बाहर निकलने से रोक दिया।पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से नाराज सैकड़ों किसानों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज किसानों ने जिलाध्यक्ष के घर से जुलूस निकाल दिया और लखनऊ बहराइच हाइवे तक पहुंच गए. घाघराघाट स्टेशन की तरफ बढ रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस से धक्का मुक्की भी हुयी. किसानों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने पुलिस बल लगाकर उनको घरों में कैद रखा है। किसानों को घरों से बाहर नही निकलने दिया जा रहा है. सरकार किसानों के आन्दोलन को कुचलने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है।
UPTV 7 से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















