आज बार एसोसिएशन फिरोजाबाद के लाइब्रेरी हाल में जश्न ए ईदमीलादुन्नबी पर एक संगोष्टी हुई जिसमें बार के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव एडवोकेट ने अध्यक्षता की जिसका संचालन एडवोकेट अहमद अल्वी ने किया , सीनियर अधिवक्ता अब्दुल सलाम एडवोकेट ने हज़रत मुहम्मद साहब के जीवन पर रोशनी डाली , वसीम उद्दीन अंसारी एडवोकेट ने मुहम्मद साहब के जीवन पर अपने विचार रखे ,इस मौके पर नौशाद अली एडवोकेट , अख्तर हुसैन एडवोकेट , सोहराब अली एडवोकेट , पूर्व अध्यक्ष धर्मसिंह यादव , पूर्व अध्यक्ष नहार सिंह यादव , पूर्व अध्यक्ष जाहर सिंह यादव , पूर्व माह सचिव सुरेश कुशवाह अकील एडवोकेट , आरिफ खान एडवोकेट ने अपने विचार रखे सभा के बाद लंगर / मिष्ठान का वितरण हुआ सभा मे मोजूद , सलीम खान एडवोकेट महा सचिव अल्पसंख्यक अधिवक्ता , अब्दुल नगीन खान एडवोकेट , शकील एडवोकेट ,आज़म खान एडवोकेट माहिर एडवोकेट , मोहसिन एडवोकेट , गुलफाम मुशीर एडवोकेट , अहमद एडवोकेट , तौफ़ीक़ एडवोकेट , तौसीफ एडवोकेट , सलाहउद्दीन एडवोकेट , शीवा खान एडवोकेट , आलिया सदमा रफत एडवोकेट , आदि सभा मे उपस्तिथ थे ।
UPTV 7 से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट



















