कानपुर नगर -गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती के उपलक्ष पर उनके बचपन के एकमात्र साथी रवि शंकर मल्होत्रा उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे 99 वर्ष के श्री मल्होत्रा बैंक से रिटायर है और अपनी पूरी पेंशन पीरखाना स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी व्यामशाला पर खर्च करते हैं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री मल्होत्रा ने बताया कि जिस वक्त शहीद भगत सिंह शहर में फरारी काट रहे थे उस वक्त उन्होंने दो बार भोजन कराया था और जिस वक्त शंकर विद्यार्थी की हत्या हुई थी उस वक्त उन्होंने श्री विद्यार्थी जी को कई बार रोकने का प्रयास किया था वर्तमान में श्री मल्होत्रा अपने छोटे बेटे श्याम मल्होत्रा और बहू डॉ अलका मल्होत्रा के निवास पर रह रहे हैं अपना पूरा जीवन उन्होंने देश प्रेम को समर्पित कर रखा हुआ है और वह आज भी भगवान की पूजा के साथ साथ शहीदों को भी रोजाना नमन करते हैं
संवाददाता सुमित कुमार


















