छठ पर्व पवित्रता, शुद्धता और सफाई का पर्व माना है लेकिन कानपुर के गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई नहरों में कूडे का ढेर बना हुआ है। संजय नगर सी टी आई एवं महादेव नगर बस्ती के पास का नहर पूरी तरह कूड़े से भरा पड़ा है, वहां जानवर मरे हुए हैं। मौके पर पहुंची उप्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व गोविन्द नगर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने तुरंत महापौर अथवा अधिकारियों से फ़ोन पर बात कर यहाँ की गन्दगी को लेकर अवगत कराया। लगभग 4 से 5 घंटों के जद्दोजहद के बाद वहां सफाई कार्य शुरू हुआ, करिश्मा ठाकुर ने कहा कि ये है मोदी योगी सरकार की स्वच्छ भारत की सच्चाई, यहाँ की गंदगी के कारण डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फ़ैल रही है। छठ पूजा को मद्देनज़र रखते हुए स्थानीय लोगों ने विधायक जी को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, ये पूरी तरह से गैर ज़िम्मेदाराना है।
करिश्मा ठाकुर ने कराया बस्तियों के नहरों की सफाई


















