जाजमऊ चकेरी बीमा चौराहे पर स्थित हक टेनरी में ढोल से दबने से हुई युवक की मौत।
पत्नी बिवाह देवी समेत तीन बच्चे ,पुत्र सुमित 7 वर्ष,लड्डू 3 वर्ष, पुत्री सुप्री कुमारी 5 वर्ष।
मनीष उम्र 28 ,पुत्र किसान देव् पासवान निवासी वैशाली बिहार का रहने वाला है, किराए पर कानपुर के मैकूपुरवा में रहते है,नाइट ड्यूटी पर हक़ टेनरी में ढोल चलाता है, उसी में फँस कर मृत्यु हो गई है, मौके पर थाना चकेरी,जाजमऊ चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, गोदावरी चौकी इंचार्ज विजय कुमार दर्शन, पुलिस टीम मौजूद|

कानपुर से:- मोहम्मद नईम रिपोर्ट।


















