Advertisement

विकलांग एसोसिएशन के सहयोग से दिव्यांग बेटी की हुयी, गोद भराई।

सोनी के सर से उठ चुका है ,पिता का साया।कानपुर| विकलांग एसोसिएशन के सहयोग से दिव्यांग सोनी का घर बसेगा। इसके लिए आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में गोद भराई की रस्म अदा की गयी। विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की सोनी पैर से दिव्यांग है उसके पिता जयगुन का काफी पहले एक दुर्घटना में देहान्त हो गया था| मां रम्मन देवी दिव्यांग बेटी के विवाह को लेकर चिंतित थी| विकलांग एसोसिएशन को रम्मन देवी ने अपनी चिंता से अवगत कराया| एसोसिएशन ने वर की तलास शुरू की, हांथ से दिव्यांग रावतपुर गाँव के जितेन्द्र कुमार के साथ रिस्ता तय कर दिया। विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की एसोसिएशन अब तक 700 दिव्यांगजनो का घर बसा चुकी है। एसोसिएशन ने ऐसे व्यक्तियों को कन्यादान करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है जिनके पुत्रियां नही है और वो कन्यादान करने के इच्छुक हैं। ऐसे व्यक्तियों को घर बसाओ पुण्य कमाओ योजना में शामिल किया जायेगा। आज के कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार ,अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, दिलीप कुमार, शिवदेवी सिंह चौहान, कान्ति देवी कुशवाहा, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh