रावतपुर स्थित आदर्श नगर के पास एडवांस शुगर बीपी थायराइड गैस्ट्रो क्लिनिक का भव्य शुभारंभ हुआ क्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर उनके पिता सगीर अंसारी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया ग़या उद्घाटन के अवसर पर आए हुए सभी अतिथि का सम्मान वा स्वागत भी किया गया क्लिनिक के प्रोपराइटर डॉ एफ.अंसारी और डॉ बुशरा रईस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे एडवांस क्लीनिक में अनुभवी चिकित्सा द्वारा मरीज का इलाज शुगर बीपी थायराइड की समस्या अत्यधिक चिकित्सा प्रणाली और लेटेस्ट इंसुलिन मॉनिटर डिवाइस द्वारा किया जाएगा महीने के एक दिन मुफ्त ओपीडी एवं 6 माह तक आईपीडी में बेड चार्ज निःशुल्क रखा जाएगा खून की जांचों एवं दवाइयां पर भी विशेष छूट दी जाएगी डॉ बुशरा रईस ने बताया कि एंजेल रिहैबिलिटेशन सेंटर का टाइप एडवांस क्लीनिक के साथ होने से ऑटिज्म जैसी जटिल बच्चों में होने वाली समस्याओं का इलाज भी यहां स्पीच पैरेंटल काउंसलिंग ऑक्यूपेशनल थेरेपी इत्यादि द्वारा किया जाएगा उद्घाटन के अवसर पर उनके पिता सगीर अंसारी, डॉक्टर एफ अंसारी, डॉ बुशरा रईस, आदि मित्रगण परिवार के लोग उपस्थित रहे!
एडवांस शुगर बीपी थायराइड गैस्ट्रो क्लिनिक का भव्य उद्घाटन हुआ


















