कानपुर नगर। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के विवाद के बीच में शहर के अनेक लोग पक्ष-विपक्ष में आ गए हैं, जिसके लेकर गूगल गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद जी महाराज ने मंडलायुक्त कार्यालय में कानपुर के जिलाधिकारी के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। गूगल गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद महाराज ने बताया कि कानपुर के अति ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थन में संत समाज के साथ और कानपुर की देवतुल्य जनता व्यापारी समाज के साथ उनके सम्मान में मैदान में हमारे जिलाधिकारी कानपुर में बहुत ही सराहनीय और अच्छा कार्य कर रहे हैं,समस्याओं को लेकर आने वालों को अधिक समय देते हैं, पूर्व जिलाधिकारी रोशन जैकब के बाद आप समय दे रहे हैं जो आपने देखा भी होगा। अभी बीते दिनों एक बच्ची को उन्होंने अपने पास से फीस के पैसे भी दिए, एक किसान चार वर्षों से परेशान था उसकी समस्या का समाधान मात्र 4 घंटे में कर दिया। उनकी एक और खास बात यह है कि जितने भी फरियादी आते हैं सबकी फरियाद सुनने के बाद ही वह ऑफिस छोड़ते है। चाहे 5 घंटे या फिर 6 घंटे लग जाएं। ऐसे जिलाधिकारी की छवि धूमिल करने का कोई भी प्रयास करेगा। तो उसका हम और हमारे कानपुर की जनमानस जनता और संत समाज व व्यापारी समाज घोर विरोध करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना भी करेंगे कि आप जांच करें उसके बाद एक सामाजिक संस्कारी और ईमानदार अधीनस्थों पर कार्यशैली सुधारने के लिए बनाये गये दबाव को महत्व दे। यही हमारी मुख्यमंत्री से विनती है और यही विनती हम कानपुर के नगर वासियों की तरफ से भी करना चाहते हैं। ज्ञापन देने वालों में गोल्डन गूगल मैंन मनोजानंद जी महाराज,शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू के साथ दर्जनों संत महात्मा भी उपस्थित रहे।
गूगल गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद जी महाराज ने मंडलायुक्त कार्यालय में कानपुर के जिलाधिकारी के समर्थन में ज्ञापन सौंपा


















