Advertisement

खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में झूमे भक्त, महिलाओं ने भी भक्ति भाव में जमकर क‍िया नृत्य

कानपुर। शहर में खाटू श्याम जी के प्रति भक्तों की आस्था का असर ‘कीर्तन की रात, मेरे श्याम के साथ’ भजन संध्या में देखने को मिला। अलर्ट टीम समाचार परिवार के सहयोग से सरसैया घाट में श्याम कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति के रंग में झूम उठे। श्री श्याम परिवार मोरवीनंदन मंडल के भजन गायक शिवम जहौरी,अनुज श्रीवास्तव ने ‘कीर्तन की है रात… और ‘देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ… जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया उनके भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे। श्याम कीर्तन मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया और भक्तो को प्रशाद वितरण किया। वही विशिष्ट अतिथि रहे वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रोहित सक्सेना ने बाबा के कीर्तन मे अलर्ट टीम समाचार परिवार के सदस्यों और आये हुए सभी भक्तो को मंच पर सम्मानित किया। भजन कीर्तन में शिवम जहौरी ने “मुझे खाटू बुला लीजिए…”, “सुनो श्याम प्यारे, है तेरे हवाले…”, और “वो नसीबों से ज्यादा दे रहा है…” जैसे कई लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए। शहर के स्थानीय गायक अनुज श्रीवास्तव ने भी बाबा श्याम के भजनों से माहौल श्याममय कर दिया। फूलों से मंदिर का अद्भुत श्रृंगार किया गया। खाटू श्याम मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया, जिससे भक्तों को खाटू धाम जैसा अनुभव हुआ। भजन कीर्तन के दौरान बाबा श्याम को भोग अर्पित किया गया और भक्तों पर पुष्प और इत्र की वर्षा की गई। जिससे भक्तिभाव से सराबोर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। आयोजन मे श्याम प्रेमी अलर्ट टीम समाचार के सम्पादक के के साहू, उप सम्पादक चन्दन जायसवाल,नेशनल एक्सप्रेस के ब्यूरो डी के सिंह, पत्रकार मो. आमिर, नरेश सिंह चौहान, शिवम साहू, अमित गुप्ता, सचिन गुप्ता, अजय यादव, संजय गुप्ता, आशीष गुप्ता सौरभ सिंह, डॉ प्रवीण, डॉ बाल कृष्ण गुप्ता,जितेश जायसवाल,
उत्कर्ष सिंह, महेंद्र साहू, हरिशंकर, पारसनाथ साहू, अभिषेक साहू,शिवकुमार साहू, मोहित शुक्ला, बलराम निषाद, राहुल दीक्षित, राहुल गुप्ता, सुधीर गुप्ता,सुनील गुप्ता, हर्षित साहू, दिलीप निगम, शिखा साहू, राजेश साहू, नितिन साहू,करन साहू, विकास गुप्ता, शिवम मिश्रा, यश गुप्ता,अनुराग रावत, दिलीप मिश्रा, विनीत सिंह, मनीष जैन, सुमित कुमार, बृजमोहन साहू, अंकित साहू, मनु साहू, रज्जन साहू सहित कई लोगों का योगदान रहा। भजन कीर्तन मे रातभर भक्त बाबा श्याम के भजनों पर झूमते रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh