Advertisement

जगन्नाथ यात्रा के दौरान महंत जितेन दास से बदसलूकी SO किए गए सस्पेंड

कानपुर ब्रेकिंग

जगन्नाथ यात्रा के दौरान महंत जितेन दास से बदसलूकी SO किए गए सस्पेंड

साउंड की आवाज़ को लेकर SO और महंत के बीच हुआ था विवाद

विवाद के दौरान SO पर गाली गलौज करने का लगा आरोप

आक्रोशित भक्तों सहित महंत धरने पर बैठ गए थे

कार्रवाई न होने से नाराज़ महंत ने यात्रा न निकालने का लिया था निर्णय

महंत जितेन दास ने 8 बजे आत्मदाह करने की दी थी चेतावनी

आनन फानन में उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर

डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने SO बादशाही नाका को किया सस्पेंड

सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद माने महंत, यात्रा निकालने के लिए हुए राज़ी

कानपुर कमिश्नरेट अंतर्गत का मामला।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh