कानपुर ब्रेकिंग
जगन्नाथ यात्रा के दौरान महंत जितेन दास से बदसलूकी SO किए गए सस्पेंड
साउंड की आवाज़ को लेकर SO और महंत के बीच हुआ था विवाद
विवाद के दौरान SO पर गाली गलौज करने का लगा आरोप
आक्रोशित भक्तों सहित महंत धरने पर बैठ गए थे
कार्रवाई न होने से नाराज़ महंत ने यात्रा न निकालने का लिया था निर्णय
महंत जितेन दास ने 8 बजे आत्मदाह करने की दी थी चेतावनी
आनन फानन में उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर
डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने SO बादशाही नाका को किया सस्पेंड
सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद माने महंत, यात्रा निकालने के लिए हुए राज़ी
कानपुर कमिश्नरेट अंतर्गत का मामला।


















