Advertisement

स्वस्थ मन में ही स्वस्थ विचार जन्म लेते हैं -अरूण पाठक

कानपुर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तपोवन मेहरबान सिंह का पुरवा, कानपुर में “मास्टर ट्रेनिंग” (पॉजिटिव चेंज कोर्स एंड परीक्षा मित्र) कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण पाठक एम.एल.सी., कानपुर व डॉ बृजेश कुमार आर्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आयुष चिकित्सालय अकबरपुर कानपुर देहात शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण पाठक व  डॉ बृजेश ने दीप प्रज्वल्लन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया |  अरुण पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि तनाव कभी भी सफलता की कुंजी नहीं बन सकता। तनावग्रस्त व्यक्ति न तो पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर पाता है, न ही निर्णय लेने में सक्षम होता है। धीरे-धीरे उसका आत्मविश्वास कम होने लगता है और स्वास्थ्य भी बिगड़ जाता है। इसीलिए कहा गया है – “स्वस्थ मन में ही स्वस्थ विचार जन्म लेते हैं।”
डॉ बृजेश ने कहा कि आज की तेज़-तर्रार और प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में तनाव हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया है। लेकिन यह सच है कि तनाव मुक्त जीवन ही व्यक्ति को मानसिक शांति, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा देता है, जो सफल भविष्य की ओर ले जाता है।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था के युवा प्रकोष्ठ कोऑर्डिनेटर बी. के. अरुण कौशिक ने कहा कि तनाव जीवन का स्वाभाविक हिस्सा है, लेकिन उसे नियंत्रित करना ही हमारी असली कला है। यदि हम तनाव को प्रबंधन करना सीख लें तो निश्चित रूप से एक सुखद, स्वस्थ और सफल भविष्य हमारा होगा ।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था के युवा प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर बी. के. रतन सिंह ने कहा कि जब जीवन तनावमुक्त होता है तो मन प्रसन्न और मस्तिष्क एकाग्र रहता है। यही स्थिति हमें कठिन परिश्रम और सही निर्णय लेने की शक्ति देती है। और यही शक्ति हमें एक सफल भविष्य की ओर ले जाती है।
विद्यालय कि सब जोन इंचार्ज परम राजयोगिनी दुलारी दादी ने आशीर्वचन में कहा कि यदि हम परमात्मा शिव को याद करें तो हमारा जीवन श्रेष्ठ बन सकता है दुलारी दादी जी ने श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए कार्यक्रम मे सम्मिलित लोगों को अपनी कमजोरियों से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलवायी |
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ की जोन कोऑर्डिनेटर बी. के. सरिता बहन, बी. के. आरती बहन, बी. के. शशि बहन, मंच संचालिका बी. के. निधि बहन, बी. के. मान सिंह, बी. के. विष्णु आदि शामिल हुए |

दिलीप कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh