Advertisement

रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं -डा विष्णु सक्सेना

श्री अग्रवाल सभा के 70 वर्ष में श्री महाराज अग्रसेन जी की 5149 वी जयंती समारोह लाजपत भवन में बहुत धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि राम कुमार अग्रवाल ने प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्व समाज की सेवा में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी रहता है। अध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल ने कहा कि हमें गर्व है हम अग्रवाल समाज के वंशज हैं। महराज अग्रसेन के पद चिन्हों पर चलते हुए अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वाहन करता है। देर शाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवि डा विष्णु सक्सेना, दीपक शुक्ला दनादन, अखिलेश द्विवेदी, शशीकांत, अनिल अगवशी, राघिका मित्तल, कविता तिवारी,डा सुरेश अवस्थी ने काव्य पाठ कर आये अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम की शुरुआत डा विष्णु सक्सेना ने मां सरस्वती की वंदना से प्रस्तुत किया। कवियत्री कविता तिवारी ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। कवियत्री खुशबू शर्मा ने श्रंगार रस कि कविता से मंत्रमुग्ध कर दिया।दीपक शुक्ला दनादन ने हास्य व्यंग कविता पर जमकर ठहाके लगे। अनिल अगवशी की रचना को भी सराहा गया। विश्व प्रसिद्ध कवि डा सुरेश अवस्थी ने राजनीति पर कटाक्ष किया व बेटियाँ लाडली क्यों होती है अन्त में डा विष्णु सक्सेना ने प्रेम, अक्स, मोहब्बत और समर्पण पर शानदार काव्य पाठ करके आये अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर किया। रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा,एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं पर आये अतिथियों व लोगों ने जमकर तालियां बजाई ।डा विष्णु सक्सेना ने प्रेम की एक से एक बढ़कर गीत प्रस्तुत किया । मंच का संचालन शशि कांत यादव ने किया।विश्व प्रसिद्ध कवि डा सुरेश अवस्थी ने कहा कि अग्रवाल सभा का यह 25 वा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें कानपुर, लखनऊ,मेरठ, दिल्ली, प्रयाग राज, आगरा विभिन्न जिलों से आये कवि हास्य व्यंग,देश भक्ति, राजनीति कटाक्ष कर कानपुर की जनता को हंसने, सोचने पर मजबूर किया

इसमें प्रमुख रूप से कमल किशोर अग्रवाल, प्रकाश चन्द्र अग्रवाल,डा महेंद्र मोहन गुप्ता, राजीव गर्ग, अनिल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल,राम बाबू अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh