Advertisement

दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज कानपुर के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित हुआ व्याख्यान

कानपुर नगर। मानव स्वास्थ्य के लिए समकालीन चुनौतियाँ और समाधान का शुभारंभ सरस्वती दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण व्याख्यान के मुख्य वक्ता वरिष्ठ बाल्य चिकित्सक डॉ. राज तिलक प्राचार्या प्रो वंदना निगम ,स्वावित्तपोषित निदेशक प्रो. अर्चना वर्मा, प्रभारी जंतु विज्ञान विभाग प्रो अंजली श्रीवास्तव ,आदि द्वारा किया गया। डॉ. तिलक का स्वागत प्राचार्या द्वारा पौधे देकर दिया गया । प्राचार्या द्वारा अपने उद्बोधन में वैश्विक स्तर पर चुनौतियाँ संक्रामक और गैर-संचारी रोग कोविड-19 जैसी महामारी के बाद संक्रामक रोगों के प्रसार को नियंत्रित करना, साथ ही कैंसर और मधुमेह जैसी गैर-संचारी बीमारियों से निपटना एक बड़ी चुनौती है,पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ. तिलक ने अपने सरल तरीक़े से अवगत कराया कि हमारे यहाँ ग़रीबी और लिंग भेद,कुपोषण, स्वास्थ्य केंद्र नहीं है,चुनाव में मुद्दा कभी भी स्वास्थ के लिये राज नेताओं का नहीं है, जिस देश में स्वास्थ का ध्यान नहीं उस राष्ट्र को स्वस्थ राष्ट्र कैसे बनाया जा सकता है। महिला सशक्तिकरण सिर्फ़ कहने से नहीं है। आज भी हमारे राष्ट्र में अधिकांश महिलायें कुपोषण, कम उम्र में बच्चे होना आदि विकराल समस्याओं से हमारा राष्ट्र जूझ रहा है ,हमारे राष्ट्र में कुपोषण, अनीमिया ,आयोडीन की कमी से घेंघा ,थायरिड आदि बीमारी से से ग्रसित है ,स्तन कैंसर ,गर्भाशय कैंसर सर्वाइकल कैंसर आदि की समस्याओं प्रतिदिन हर १० वी महिला ग्रसित है। हमारे राष्ट्र में ६०% जनसंख्या शाकाहारी है। होम अपने भोजन में विटामिंस ,संतुलित आहार, दूध ,दही,हरी सब्ज़ियाँ,अंडा,खनिज लवण आदि प्रतिदिन शामिल करना आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रचना सिंह,धन्यवाद ज्ञापन डॉ कंचन मित्तल द्वारा प्रेषित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की प्रो सुनीता आर्या,डॉ अमिता श्रीवास्तव ,डॉ रचना सिंह ,डॉ इशिता पांडेय ,डॉ शालिनी डॉ कंचन मित्तल का विशेष सहयोग रहा। व्याख्यान में 200 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

देवेश तिवारी की खास रिपोर्ट….

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh