Advertisement

रावण को मारकर लंका पर विजय प्राप्त किया

श्री श्री लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सातवें दिन रामेश्वर स्थापना, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ बध, कुंभकर्ण बध, अहिरावण वध, रावण वध व राम राज्य अभिषेक लीला का मंचन किया गया। हजारों राम भक्तो ने रामलीला का आनन्द लिया।  सातवें दिन राम विलाप का सुन्दर दृश्य देखकर आंख भर आई। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व व्यापारी नेता विनोद गुप्ता, राकेश ओझा, वकील विनय कुमार मिश्रा आदि ने शिरकत कर आरती किया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने सम्बोधन में कहा कि ओमपुरवा में 19 वर्ष से सुन्दर रामलीला का मंचन किया जा रहा। भारतीय संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं ,भारतीय संस्कृति की परम्परा को बहुत कम लोग आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, लाल बंगला की रामलीला ने कानपुर नगर में एक अलग पहचान बना लिया है, जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से अच्छे कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक रामलीला दिखाई जाती है। विनोद गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति का पहचान बनाना जरूरी है, भारतीय संस्कृति को लोग भूलते जा रहे हैं। रामलीला से हमें भाई के प्रति त्याग, पिता की आज्ञा का पालन करना, अहंकारी व्यक्ति का नाश किस प्रकार से होता है इसकी सीख मिलती है। जीवन में हमें अहंकार कभी नहीं करना चाहिए। इस बाबत रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व कार्यक्रम हम विनोद मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह लाल बंगला में विगत 19 वर्ष से रामलीला का मंचन करते आ रहे हैं, अच्छे कलाकारो का चयन करके भारतीय संस्कृति की परम्परा जीवित रखे हुए हैं। जिस कारण से इस रामलीला ने कानपुर में एक अलग पहचान बना लिया है। समाज सेवी राकेश ओझा,विनय मिश्रा , विनोद गुप्ता, विनोद शुक्ला आदि को राम नाम का रुपटटा पहनाकर कर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस रामलीला में प्रमुख रूप से पत्रकार धमेन्द्र अवस्थी, डा दिलीप कुमार मिश्रा,सतोष तिवारी , श्रवण कुमार,अन्नू तिवारी,दिलीप राजपूत ,सुशील गुप्ता,इंद्रजीत मिश्रा,कामता प्रसाद द्विवेदी, अरूण अग्रवाल, सीता वर्मा,,गीता शर्मा, अनीता श्रीवास्तव, अरविंद साहू आदि लोग देते हैं।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh