एस एन सेन बालिका विद्यालय इण्टर कालेज में प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में
तंबाकू निषेध दिवस जागरूकता पर छात्राओं और स्टाफ ने ली शपथ और अपने आसपास फैलाई जागरूकता कि तम्बाकू का सेवन न ही करूंगी और आमजनमानस को भी तम्बाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करूंगी 17 यूपी गर्ल्स बाटालियन एनसीसी कैडेटों आनलाइन द्वारा कोविड 19 के लिए प्रेरित किया एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं सभी जनमानस से विनती है कि आप मास्क लगाएं एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखें एवं साबुन बार बार हाथ धोए को प्रधानाचार्या सविता यादव लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन व नीतू गौड़ के द्वारा दी गई वक्ताओं द्वारा कैडेटों द्वारा कोरोना जगरूकता अभियान वीडियो और मैसेज के माध्यम से मास्क सामाजिक दूरी एवं समय समय पर साबुन से हाथों की सफाई बहुत आवश्यक है जब तक दवाई या कोरोना से बचाव में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी सुरक्षा को भी ध्यान रखेंगे लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस ने बताया तम्बाकू में निकोटिन नामक पदार्थ पाया जाता है निकोटीन की आदत स्वास्थ्य के लिये बहुत हानिकारक है जो कि जानलेवा होता है और मस्तिष्क “अभावग्रस्त” रोग के रुप में जाना जाता है जो कभी भी उपचारित नहीं हो सकता है हालाँकि पूरी तरह से गिरफ्तार किया जा सकता है। दूसरे गैर-कानूनी ड्रग्स, मेथ, शराब, हीरोइन आदि की तरह ये मस्तिष्क डोपामाइन पथ को रोक देता है।


















