कानपुर के चकेरी जाजमऊ वाजिदपुर में कमरा बन्द करके युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली……
जानकारी के मुताबिक जाजमऊ के वाजिदपुर इलाके में रहने वाले टेनरी कर्मी रामकुमार की 20 वर्षीय बेटी रोमा ने टीन शेड में लगे पाइप के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जीसँ समय रोमा ने फांसी लगाई उस समय उसकी माँ गुड्डी सो रही थी जबकि छोटा भाई बाहर खेल रहा था और और पिता नौकरी पर गया हुआ था।बेटी के आत्महत्या करने से रामकुमार के घर पर मानो कोहराम मच गया हो।सभी का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम वे लिए भिजवाया।


















