Advertisement

गरीबों को दिया भोजन कहां मोदी सरकार ने विकास तो नहीं देश का विनाश जरूर किया: उजमा इकबाल सोलंकी

 

कानपुर, समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में लाल कुर्ती स्थित जाजमऊ में समाजवादी पार्टी रसोई द्वारा जरुरतमंदों को भोजन वितरण किया गया। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में सपा महिला सभा द्वारा समाजवादी रसोई का दिनों से चलाई जा रही है जिसमे की क्षेत्रों में जाकर भोजन वितरण किया जा रहा है। क्षेत्रीय दल जनता द्वारा सूचना की जाती है कि इस क्षेत्र में भोजन की दिक्कत हो रही है तो वहां सपा महिला सभा समाजवादी रसोई से भोजन वितरण करती है। इसी क्रम में लाल कुर्ती जाजमऊ में सूचना मिली कि लोगों को भोजन की समस्या हो रही है तो वहां जाकर लोगों को भोजन वितरण किया गया। वही गरीबों और मजदूरों को समाजवादी रसोई से भोजन मिल रहा है। तो वह भी सपा कार्यकर्ताओं को दिल से दुआ दे रहे हैं। की सत्ता में बैठी मोदी सरकार सिर्फ मूर्ख बनाने के लिए अपने सफल 7 साल मना रही है। लेकिन जनता की सुद लेने वाला कोई नहीं है। उज़्मा इकबाल सोलंकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बैठी मोदी सरकार 7 साल में विकास तो नहीं हुआ लेकिन देश का विनाश जरुर हुआ। मोदी सरकार ने हर जगह लाइन लगा दी अस्पताल में दवा की दुकानों में श्मशान घाट पर हर जगह लंबी लंबी लाइन दिखी। यह मोदी सरकार। मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, एहसान सोलंकी, कवलजीत सिंह ,ऋषि पाल(टीपु),गौरव ठाकुर,लल्लू,एजाज़ शाह,मुमताज मंसूरी, मो0तारिक, वसीम( लल्लू )इब्राहिम सेठ, यूनुस मंसूरी, अयाज खान, सिंपल सिंह,नितिन कुमार,सोनू,राज,राजीव,राजेन्द्र,,राजेश,पप्पू, आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh