Advertisement

जाजमऊ इलाके में गंदगी का लगा अम्बार

*कानपुर चकेरी*

*जाजमऊ इलाके में गंदगी का लगा अम्बार*

नगर निगम कर्मियों को नही चिंता है जनता की कोरोना जैसी बीमारी से भी इनकी ऑंख नही खुल रही न ही क्षेत्र में नाली साफ होती है और न ही कूड़ा उठाया जाता है बल्कि जला दिया जाता है ऐसे में कूड़े का धुंवा बड़ी चुनौती बीमारियों को दे सकता है जनता पार्षद के पास चक्कर लगाती है लेकिन पार्षद को जनता की फ़िक्र नही है और न ही वक़्त है नगर निगम के कर्मचारियों को देखते हैं ये खिलवाड़ जनता के साथ कब तक करते हैं नेता और कर्मचारी वार्ड 96 का मामला सामने आयी, पार्षद जरीना खातून।

*कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट*।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh