9/6 उस्मानपुर कॉलोनी नरगिस ने जूही इंस्पेक्टर पर 50 हजार घूस मांगने का आरोप लगाया। पीड़िता के मुताबिक बाबूपुरवा में उसके पति के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई। जब उसके पति ने जमानत करा ली तो उसके पति पर गैंगेस्टर की कार्रवाई कर दी गई। जिसकी जांच जूही इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य कर रहे है। उसके पति ने कोर्ट में पेश होकर गैंगेस्टर में भी जमानत करा ली तो जूही इंस्पेक्टर उससे नाराज हो गए। जूही इन्स्पेक्टर ने दबाव बनाकर आरोपी को थाने बुलाया और 50 हजार की डिमांड की। पीड़िता के मुताबिक उसका पति सीसीटीवी कैमरे का काम करता है। लॉकडाउन में वो आर्थिक रूप से टूट गए है। अब वो कैसे 50 हजार जैसी बड़ी रकम दे पाएगी। पीड़िता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए न्याय की गुहार लगाई
संवाददाता सुमित कुमार


















